जन्माष्टमी के त्यौहार के दिन जहां एक और पुलिस कानून व्यवस्था संभालने का दावा कर रही है वहीं पांवटा साहिब में एक बार फिर कानून व्यवस्था बिगड़ी नजर आ रही है शहर के बीच विश्वकर्मा चौक के समीप आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक सागर पर रोड से जानलेवा हमला कर उसकी टांग तोड़ दी यही नहीं विरोध करने पर युवक के ऊपर पिस्तौल तान दी गई इसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है इसी बीच अफवाह भी फैली की विश्वकर्मा चौक पर फायरिंग हो गई है जिसके बाद भारी पुलिस बल शहर में तैनात कर दिया गया है हालांकि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आवाहन किया है कि ऐसे मामले में शांति बनाए रखें पुलिस अपना कार्य कर रही है तथा कानून व्यवस्था संभाल रही है उन्होंने बताया कि केवल युवक पर पिस्टल तानी गई है गोलियां चलने की बात केवल अफवाह है लोग अफवाह मत पर मत जाएं
घायल युवक सागर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया है वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक के के बयान दर्ज करने की कोशिश की थी परंतु युवक बयान देने की हालत में नहीं था पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है सिविल अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है वही पुलिस अधिकारी मौके का मुआयना भी कर रहे हैं इस घटना के बाद सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि आखिरकार दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला होता है व पिस्टल लहराई जाती है
इस वारदात के बाद पुलिस स्टेशन के अधिकारियों पर सवालिया निशान अधिक खड़े हो गए हैं जिनके ऊपर पहले भी आरोप लग रहे हैं कि भ्रष्टाचार कर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है और शहर के कानून व्यवस्था बिगड़ी जा रही है यही नहीं रिटायरमेंट के कुछ महीने बचने पर पुलिस स्टेशन के अधिकारी शहर की कानून व्यवस्था को खराब करने में लग गए हैं पहले भी घायल युवक सागर के साथी पर जानलेवा हमला हुआ था इसके बाद आरोपी फरार है लगभग 2 महीने के बाद जाने के बावजूद वारदात करने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं और पुलिस हाथ मिलाती रह गई है
खबरोंवाला ने इस विषय में पहले भी मुद्दा उठाया था कि शहर में गंगवार हो रही है तथा दो गुटों की लड़ाई लंबे समय से चल रही है यह लड़ाई नशा तस्करी को लेकर भी है जिसमें गत दिनों भी एक युवक को अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था यही नहीं युवक के घर से पिस्तौल भी बरामद की गई थी परंतु पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के घर से पिस्तौल बरामद हुई है उसको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है
आज फिर शहर के बीचो-बीच इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए हैं वहीं डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आप पीड़ित के बयान दर्ज किया जा रहे हैं बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने एक युवक पर पिस्टल तानी है मिली जानकारी के अनुसार युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं वहीं मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था का जायजा लेने वह सोमवार को स्वयं पांवटा साहिब आएंगे