Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आए एक दिल दहला देने वाले मर्डर केस में अब नए खुलासे हो रहे हैं। मामला रामपुर क्षेत्र का है जहां कभी प्यार का वादा करने वाले पति ने ही अपनी पत्नी की जान ले ली।
कैसे हुआ खुलासा?
14 अगस्त को रामपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि डकोलड़ में किराये के कमरे में एक युवती मृत अवस्था में पड़ी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली। प्रारंभिक जांच के बाद शव को आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
16 अगस्त को हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले की असली हकीकत उजागर कर दी, अंजलि की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि उसके साथ मारपीट की गई थी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय अंजलि के रूप में हुई है, जो मूल रूप से तकलेच के केटू गांव की रहने वाली थी।
प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता
अंजलि ने साल 2021 में रामपुर के देवठी निवासी सुशील से लव मैरिज की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही रिश्तों में दरारें पड़ने लगीं। कहा जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे और हालात बिगड़ने के बाद अंजलि अलग रह रही थी। 14 अगस्त को अंजलि के पति सुशील अपने पिता के साथ उससे मिलने आया था।
परिवार ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश भी की। शुरुआत में सब सामान्य रहा, दोनों वहां से चले गए। लेकिन बाद में सुशील अकेला वापस लौटा और कहा जाता है कि दोनों के बीच फिर से बहस और झगड़ा हुआ। इसी दौरान सुशील ने अंजलि के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
अंजलि थी होनहार छात्रा
अंजलि बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज़ थी। दसवीं कक्षा में उसने 700 में से 670 अंक हासिल किए थे और मेरिट सूची में भी उसका नाम आया था। आगे चलकर उसने डाक विभाग में नौकरी हासिल की। इतनी होनहार बेटी की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।
रामपुर के डीएसपी नरेश ने बताया कि 25 वर्षीय आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 18 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अन्य सबूत जुटा रही है और आगे की जांच जारी है। डीएसपी ने यह भी कहा कि रामपुर क्षेत्र में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।