Khabron wala
सीबीएसई नॉर्थ जोन अंडर 17 बॉयज खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन खैरियां पब्लिक स्कूल, सिरसा, हरियाणा में 16 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने कई लीग मैच पार करते हुए सेमीफाइनल तथा फाइनल प्रतियोगिता जीतते हुए यह चैंपियनशिप अपने नाम की।
इस चैंपियनशिप के विजेता बनकर खिलाड़ियों ने विद्यालय का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया है।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने इस सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई तथा उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। टीम के कोच श्री प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में टीम ने यह मुकाम हासिल किया। कोच प्रवीण कुमार की कड़ी मेहनत और रणनीति की भी मुक्त कंठ से सराहना की गई।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी ने कहा कि इस प्रकार की आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान करते हैं।