फोरलेन पर टेंपो-स्कूटी की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौ*त

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हादसों के बीच एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा हिमाचल के बिलासपुर जिला में हुआ है। हादसे में एक स्कूटी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद जहां स्कूटी में आग लग गई, वहीं ट्रक बीच सड़क पलट गया।

दो लोगों की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर आज गुरुवार दोपहर के समय हुआ। इस बेहद दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। यह भयानक टक्कर बिलासपुर जिले के गरामोड़ा के पास दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब एक स्कूटी और सामने से आ रहा टेंपो आपस में भीड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी में आग लग गई और टेंपो पलटकर सड़क पर जा गिरा। हादसे में स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान रफी मोहम्मद निवासी जकातखाना जिला बिलासपुर और सुनील कुमार निवासी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक कीरतपुर-मनाली रेललाइन निर्माण से जुड़ी एक कंपनी के क्रेशर पर कार्यरत थे और काम पर जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख.पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े।

पुलिस ने कब्जे में लिए शव

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेजा गया है। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से स्कूटी सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद दोनों मृतकों के घरों में मातम पसर गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके से गुजर रहे एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है। कहीं ओवरस्पीडिंग, कहीं लापरवाही, तो कहीं सड़क की खराब स्थिति के कारण कोई भी हो, लेकिन जानें लगातार जा रही हैं। कीरतपुर.मनाली फोरलेन जैसे व्यस्त और संवेदनशील मार्ग पर बार.बार हो रहे हादसे यह सवाल खड़ा करते हैं कि यातायात नियमों का पालन और सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन और आम लोगों दोनों को और सतर्क होने की आवश्यकता है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!