गुरू की नगरी पांवटा साहिब के यमुनाघाट बैरियर पर पुलिस कर्मी पर फायरिंग करने वाले फरीदकोट से दबोचे गए कुख्यात गैंगस्टर रिप्पी को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को कोर्ट ने 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जहा पुलिस कर्मी राजेंदर दवारा मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में उसकी शिनाख्त परेड के बाद उसको रिमांड पर लेकर बाकि पूछताछ करेगी वही एक अन्य बचे आरोपी गुर्जेवाल के बारे में जानकारी हासिल करके उसको भी गिरफ्तार किया जा सके | व जल्द ही पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के कब्जे में अन्य दो आरोपियों को भी लाने की कोशिश करेगी |
b
गिरफ्तार आरोपी की पहचान डबवाली में शूटआउट में मरने वाले बंटी के भाई रिप्पी के रूप में हुई है। यह बदमाश चंडीगढ़ में एक घर पर फायरिंग करने के एक मामले में वांटेड भी है। डीएसपी की अगुवाई में इस टीम में सबइंस्पैक्टर सेवा सिंह, एचसी दिनेश कुमार, इंद्रजीत सिंह व पुलिस लाइन के सिपाही मौजूद रहे। चंडीगढ पुलिस भी तलाश में जुटी थी। यह वहां पर भी फायरिंग मामले में वांटेड था। वही पांवटा यमुना घाट बैरियर पर फायरिंग के बाद फरार होने वाले अपराधियों में रिप्पी अपने भाई बंटी के साथ शामिल था। जिनमें से बंटी ने सिरसा के डबवाली में खुद को मार गिराया था और दूसरा भाई रिप्पी है |