Khabron wala
नाहन 18 सितम्बर – उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत कोटि धीमान की प्रधान इन्द्रा देवी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाये जाने पर छह मास की अवधि के लिए पंचायत के किसी भी कार्य या कार्यवाहियों में भाग लेने से वर्जित करने के आदेश जारी किए है।