साढ़े 10 लाख रुपए के गहने चुराने वाले और खरीदने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे सुलझाई चाेरी की गुत्थी

Khabron wala 

मंडी जिला पुलिस ने पधर उपमंडल में हुई साढ़े 10 लाख रुपए की चोरी की बड़ी वारदात को महज 7 दिनों के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले में 2 चोरों सहित चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए लगभग सभी आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पधर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए डीएसपी पधर देव राज के पर्यवेक्षण में एक एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम में थाना प्रभारी पधर एसआई सौरभ ठाकुर और पुलिस चौकी कमांद के प्रभारी एएसआई गजेंद्र पाल शामिल थे। एसआईटी ने अपनी जांच को तेजी से आगे बढ़ाते हुए सोमवार को घनश्याम निवासी बल्ह, मंडी और चेतन शर्मा निवासी पधर, मंडी को गिरफ्तार किया। मंगलवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए गहने उन्होंने बिलासपुर जिले की श्रीनयनादेवी तहसील के ओलिंडा निवासी परवीन कुमार उर्फ विक्की को बेचे थे। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मंगलवार को परवीन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 10,50,000 रुपए की अनुमानित कीमत के सभी चोरीशुदा आभूषण भी बरामद कर लिए। बरामद किए गए सामान में 1 सोने का मंगलसूत्र, सोने के झुमके की 1 जोड़ी, 1 गोल्ड प्लेटेड नैकलैस, चांदी की 3 जोड़ी पायल और चांदी की 1 जोड़ी बिछू शामिल हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि परवीन कुमार को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!