पांवटा साहिब: लगातार बारिश से किसानों की धान की फसल बर्बाद — मुआवज़े और कर्ज़ माफी की उठी मांग

Khabron wala

पांवटा साहिब क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही ग़ैर-मौसमी भारी बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान की फसल पूरी तरह पक कर कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है जिससे फसल सड़ने लगी है।

किसानों का कहना है कि उन्होंने इस फसल को तैयार करने में महीनों की मेहनत और काफ़ी पैसा लगाया था। कई किसानों ने बैंक से फसली कर्ज़ लिया हुआ है और कुछ किसानों ने इस फसल की आमदनी से अपनी बेटियों की शादी की तैयारी की थी, मगर अब बरसात ने सब कुछ बरबाद कर दिया है।

गांव मिसरवाला के किसान महबूब अली, जूना मोहम्मद, गांव कियारदा के जगदीश चंद, मुल्कराज, नरेश शर्मा, जगतपुर के दाताराम, गांव कुंडियों के संगत सिंह, हरजीत सिंह, बूटा सिंह, तथा गांव बहराल के महिमा सिंह, प्रदीप सिंह और रणबीर सिंह ने बताया कि फसल पूरी तरह तैयार थी, लेकिन भारी बरसात से अब सड़ने लगी है।

भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने सरकार से मांग की है कि जिन किसानों ने फसली कर्ज़ लिया है, उनका कर्ज़ माफ किया जाए और सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा जल्द प्रदान किया जाए।

(जारीकर्ता — जसविंदर सिंह बिलिंग, अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन, पांवटा साहिब)

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!