Khabron wala
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर बुशहर के दत्तनगर में गुरुवार काे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक होटल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार काे उन्हें सूचना मिली कि दत्तनगर स्थित एक निजी होटल की चौथी मंजिल से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि युवक की मृत्यु हो चुकी थी।
मृतक की पहचान यशवंत उर्फ याशु (25) पुत्र संजीव कुमार निवासी गांव चारमाला, डाकघर व उपतहसील निथर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यशवंत इसी होटल में काम करता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जुन्गा से फाेरैंसिक साइंस लैबोरेटरी की विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया गया है। फाेरैंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और होटल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा था, आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच और फाेरैंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की जानकारी सांझा की जाएगी।












