Khabron wala
घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 657 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामले में मंडी जिले के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी पर थी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार में सवार युवक के कब्जे से 657 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान मंडी जिले की कोटली तहसील के गांव कून निवासी राहुल (25) पुत्र नरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस नशा माफिया के खिलाफ पुलिस जीराे टाॅलरैंस की नीति अपना रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना किसी डर के पुलिस को दें।











