मातम में बदली शादी की खुशियां,28 वर्षीय युवक की मौ*त, एक माह बाद थी शादी….

Khabron wala 

हिमाचल के कांगड़ा जिला से एक बेहद ह्रदय विदारक मामला सामने आया है। यहां एक परिवार अपने बेटे की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, इसी बीच अचानक फोन की घंटी बजी और कुछ दिन बाद दुल्हा बनने वाले बेटे की मौत की खबर मिली। इस खबर को सुनते ही पूरे परिवार पर मानों कहर ढा गया हो। शादी की खुशियां एकदम से मातम में बदल गईं।

28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

दरअसल बीते रोज बुधवार की शाम को कांगड़ा जिला के रानीतिाल पुलिसचौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत ने पूरे परिवार की खुशियां को एक झटके में मातम में बदल दिया। इस हादसे में रजियाणा गांव का 28 वर्षीय युवक अभिषेक पुत्र सुभाष चंद की मौत हो गई थी। अभिषेक बाइक पर सवार था और उसकी बाकइ स्किड हो गई।

इस हादसे में अभिषेक बुरी तरह से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अभिषेक को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन घावों का ताव ना सहते हुए और चिकित्सकों के भरसक प्रयासों के बाद भी अभिषेक को बचाया नहीं जा सका। अभिषेक ने आज गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। युवक की मौत से पूरे परिवार सहित गांव में मातम पसर गया।

बताया जा रहा है कि अभिषेक की शादी अगले महीने 30 नवंबर को तय थी और घर में उसकी शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। परिवार के सदस्य खुशी.खुशी कार्यक्रमों में जुटे थे कि अचानक अभिषेक की मौत की खबर ने घर को सन्नाटा और गमगीन माहौल में बदल दिया। अभिषेक की असमय मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। उसका जाना सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।

कब और कहां हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम अभिषेक अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। ज्वालामुखी.कांगड़ा मुख्य मार्ग के पास रानीताल पुलिस चौकी के समीप बाइक अचानक स्किड कर गई। वह सड़क किनारे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने फौरन मदद की और उसे डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि अभिषेक की हालत गंभीर थी और तमाम प्रयासों के बावजूद गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।

एसपी देहरा मयंक चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हम हादसे के कारणों की तह तक जाने के प्रयास कर रहे हैं।

शादी की खुशियां मातम में बदली

अभी कुछ दिन पहले तक परिवार शादी की खुशियों में डूबा था। दूल्हे के आने वाले जश्न और तैयारियों की तस्वीरें सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही थीं। लेकिन एक हादसे ने सब कुछ पलट दिया। यह दुखद घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अनदेखी और नियमों के प्रति जागरूकता की जरूरत को रेखांकित करती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!