Khabron wala
रील बनाने के जुनून ने मंडी जिले के एक 22 वर्षीय बीटेक छात्र की ज़िंदगी छीन ली। सोशल मीडिया पर सनसनी बनने की चाहत में युवक ने अपनी जान गंवा दी। बल्ह क्षेत्र के नगचला निवासी अनिकेत (पुत्र सुभाष चंद) की कल देर रात लगभग 1 बजे कीरतपुर मनाली फोरलेन की मलोरी टनल के पास बाइक पर खतरनाक स्टंट करते समय मौत हो गई।
अनिकेत इंस्टाग्राम पर लगातार बाइक स्टंट के वीडियो पोस्ट करता था। यह उसका नियमित अभ्यास बन चुका था, लेकिन इस बार का स्टंट उसका आखिरी साबित हुआ। प्रारंभिक जाँच के मुताबिक, स्टंट के दौरान बाइक से नियंत्रण खो जाने के कारण वह ज़मीन पर गिरा, जिससे उसकी गर्दन टूट जाने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची। गंभीर रूप से घायल अनिकेत को तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उकसाने वाले वीडियोग्राफर और साथी भी पुलिस के निशाने पर:
इस मामले में पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी, सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक के साथ रील शूट करने वाले अन्य साथी राइडर्स और वीडियोग्राफर को भी एफआईआर में नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने युवक को यह खतरनाक स्टंट करने के लिए उकसाया (अभिप्रेरित किया) और अपराध में अपनी भूमिका निभाई।
टूरिस्ट एंड ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, नागचला में यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल और कैमरा फुटेज जब्त कर लिए हैं और मामले की गहन जाँच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। यह हादसा सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘व्यूज़’ के लिए किए जा रहे जानलेवा जोखिमों की तरफ एक गंभीर इशारा करता है।












