Khabron wala
थाना क्षेत्र बैजनाथ के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है। फिलहाल आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चढियार क्षेत्र की एक महिला (65 साल) बाजार में सामान लेने के लिए आई हुई थी। जब यह महिला दुकानदार से कथित तौर पर सामान लेने के लिए गई तो आरोपित ने उसे दुकान के अंदर बुला लिया और बलात्कार कर दिया। पीड़ित महिला मानसिक असंतुलित बताई जा रही है। उक्त महिला बेहोश अवस्था में शिव मंदिर बैजनाथ के प्रांगण में पड़ी हुई थी तो पास से गुजर रहीं कालेज की छात्राओं ने उक्त सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।












