पुलिस ने चलाई हवा में गोलियां
एक तरफ जहां कोटखाई थाने में हुए मर्डर से पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए थे वहीं दूसरी तरफ लोगों का गुस्सा भड़क गया है। बड़ी तादाद में लोग कोटखाई पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता गया और कुछ ही देर में पथरबाजी शुरू हो गई। लोगों ने न सिर्फ थाने की इमारत पर पत्थर मारे बल्कि पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया। पथराव में कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। बेकाबू हो रहे हालात को संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है। मामले की जानकारी आला अफसरों को दे दी गई है।
गौर रहे कि पहले तो लोग गुड़िया मर्डर केस में पकड़े गए आरोपियों को लेकर नाखुश है और अब थाने में हुई आरोपी की मौत के बाद गुस्सा और भड़क गया है। लोगों ने पहले तो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, फिर हालात बिगड़े और लोग थाने पर कूच कर गए। कोटखाई में लोगों ने थाने का घेराव किया है, वहीं ढली में लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। गौर रहे कि नेपाली मूल के सूरज की इसी थाने में मौत हुई है। इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया है। ढली में लोगों ने मुख्य मार्ग को रोक दिया है, जिसे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। थाने में आरोपी की मौत के बाद पुलिस के लिए हालात संभालना काफी मुश्किल सा हो गया है।