राहुल गांधी और सुखविंदर सिंह सुक्खू के झूठ को देश और बिहार ने नकारा

बिहार ने सुशासन और बेहतर प्रशासन वाली सरकार को दिया समर्थन

Khabron wala

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड विजय के अवसर पर सीटीओ चौक पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए को भारी बहुमत देकर बहुत सी बातें स्पष्ट कर दी हैं। अब देश के लोग कांग्रेस और महागठबंधन के झूठ, प्रपंच और छलावे में नहीं आने वाले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति को प्रो-इनकंबेंसी की नई परिभाषा दी है। 20 वर्ष बाद भी जनता द्वारा इतने बड़े जनादेश के साथ दृढ़ विश्वास व्यक्त करना इस बात का प्रतीक है कि देश को नरेंद्र मोदी की नीतियां और नेतृत्व ही स्वीकार है—जो विकास की राजनीति करता है तथा अपने संकल्प पत्र को समय पर पूरा कर दिखाता है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को जो पारदर्शी और जनकल्याणकारी गवर्नेंस मॉडल मिला है, उसने एक-एक पाई सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई है, जहां कोई भी बिचौलिया जनता के हक का पैसा नहीं मार सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित एनडीए के सभी नेताओं को इस प्रचंड विजय पर शुभकामनाएं दीं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और बिहार की जनता ने जब-जब अवसर मिला, राहुल गांधी और कांग्रेस गठबंधन की नकारात्मक, समाज को तोड़ने वाली और विघटनकारी सोच को सिरे से नकार दिया है। अब देश में झूठ बोलकर, लोकलुभावन नारे देकर या फर्जी गारंटियां बनाकर जनता को बरगलाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की, जनता ने हर बार उन्हें कड़ा सबक सिखाया। आज के परिणाम में भी कांग्रेस बिहार में कहीं दिखाई नहीं दे रही और न ही उसके झूठ बोलने वाले नेता जनता के बीच स्वीकार्य हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जो झूठ बोलने के लिए बदनाम हैं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में बिहार पहुंचे और ‘गारंटियों’ के ब्रांड एंबेसडर बने। वहां जाकर उन्होंने झूठ का ऐसा पिटारा खोला जिसे बाद में खुद समेट नहीं पाए। सबसे अधिक जिलों में प्रचार करने, सदन में आपदा पर चर्चा से बचने और बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकालने के बावजूद जनता ने कांग्रेस को लगभग शून्य पर ला खड़ा किया। कांग्रेस को दहाई का आंकड़ा भी दूर की कौड़ी लग रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में झूठी गारंटियों के नाम पर सत्ता में आई सुक्खू सरकार कार्य कर रही है, कांग्रेस की यही स्थिति हिमाचल में भी होगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!