Khabron wala
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिरमौर के निर्देशों व देख-रेख में 10 व 11 दिसम्बर, 2025 की रात्रि पुलिस थाना पुरुवाला, माजरा, सदर नाहन, काला आम्ब, राजगढ़, संगड़ाह, रेणुका जी, व पाँवटा साहिब के क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर टीमें तैनात करके विशेष कार्यवाही की गई है। इस अभियान के दौरान जिला सिरमौर में 41 टिप्परों/ट्रैक्टरों के विरुद्ध माईनिंग एक्ट व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करके चालान किये तथा वाहनों को Impound/Detain करके आगामी कार्यवाही हेतु माननीय अदालत को प्रेषित किया गया है। अवैध खनन माफिया पर्यावरण व जन सुरक्षा के लिये बहुत घातक है जिस कारण सिरमौर पुलिस की भविष्य में भी मोटर वाहन अधिनियम व अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है तथा खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिये कृत संकल्प है











