सिर्फ कुछ सैकेंड की देरी और…खड्ड में समा जाती बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Khabron wala

मंडी जिला के अंतर्गत आते संधोल क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चतरोन क्षेत्र में स्थित मसोत खड्ड पुल के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआराटीसी) की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खड्ड में गिरने से बाल-बाल बच गई। गनीमत रही कि समय रहते बस रुक गई, वरना एक भयानक दुर्घटना घट सकती थी। बस में उस वक्त करीब 10 से 12 यात्री सवार थे, जिनकी जान सांसत में आ गई थी।

यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उस समय घटी जब एचआरटीसी की बस धर्मपुर से संधोल की ओर जा रही थी। बस जैसे ही मसोत खड्ड पुल की चढ़ाई चढ़ने लगी, अचानक तकनीकी खराबी के कारण इंजन बंद हो गया। इंजन बंद होते ही बस चढ़ाई पर रुकने के बजाय पीछे की ओर लुढ़कने लगी। बस का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते बस का पिछले हिस्से का एक टायर सड़क से बाहर निकलकर हवा में लटक गया।

जैसे ही बस पीछे लुढ़की और टायर सड़क से नीचे उतरा ताे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौत को इतना करीब देख यात्री दहशत में आ गए। हालांकि, इस बेहद नाजुक स्थिति में बस चालक ने गजब की हिम्मत और सूझबूझ दिखाई। चालक ने धैर्य नहीं खोया और किसी तरह बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे वह पूरी तरह खड्ड में गिरने से बच गई। यदि कुछ सैकेंड की भी देरी होती या चालक नियंत्रण खो देता, तो यह एक जानलेवा हादसा साबित हो सकता था।

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रही एक अन्य बस की मदद ली गई। दूसरी बस की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को खींचकर सुरक्षित सड़क पर वापस लाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका। धर्मपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बस का पिछला एक टायर सड़क से बाहर चला गया था, लेकिन स्थिति को तुरंत संभाल लिया गया और बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!