Khabron wala
नालागढ़ के तहत राजपुरा के पास कबाड़ के ढेर में आग से हुए धमाके से पैदल जा रहे 2 लोग झुलस गए, जिनका नालागढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ के ढेर में लगी आग में अचानक धमाका हो गया और वहां से गुजर रहे मोहर सिंह व आशिश कुमार झुलस गए, जिन्हें लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया।
घायल के लड़के गंगा राम ने बताया कि आग में धमाका होने से कुछ गर्म तरल पदार्थ उसके पिता व भतीजे पर पड़ गया, जिससे वह दोनों घायल हो गए और दोनों का नालागढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उसके पिता व भतीजा दवाई लेकर जा रहे थे कि उसी दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस बारे पुलिस थाना में शिकायत दे दी है। ए.एस.पी. बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है और पुलिस जांच कर रही है।












