Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में आज सुबह-सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। भिकियासैंण के पास सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत कई लोग सवार थे।
हादसे का शिकार हुई बस
हादसे के वक्त पूरा इलाका चीखों से दहल उठा। हादसे में सात लोगों की मौत होने की सूचना है। जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस भयानक हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
आपको बता दें कि ये हादसा भिकियासैंण-विनायक-जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास पेश आया है। आज सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से रामनगर के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
गहरी खाई में गिरी बस
हादसे की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरु किया गया। SDRF की टीम द्वारा सभी लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। मगर हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।












