Khabron wala
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कमरोऊ में हाइड्रा तथा स्कुटी के बीच हुए दुर्घटना में पार्थ पुत्र सुरेश कुमार की मृत्यु हो चुकी है जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है क्योंकि दुर्घटना के लगभग 2 घंटे के बाद भी पुलिस मौका पर नहीं पहुंची है। जिससे लोगों में भारी नाराजगी है तथा लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद रोड पर बैठकर कमरोऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को बंद कर दिया है जिससे दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक जाम लग चुका है तथा लगभग 350/400 छोटे बड़े वाहन फंसे हुए हैं।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर एक हाईड्रा क्रेन ने कमराऊ सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर मार दी। खड़ी स्कूटी पर बैठा 11 साल का पार्थ पुत्र सुरेश कुमार निवासी खजियार तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हाईड्रा क्रेन की टक्कर लगने ने हाईड्रा क्रेन के टायर की चपेट में आ गया। घायल पार्थ को परिजनों ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया।
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों में 3 घंटे एन एच बंद कर रखा है। ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन, एनएच निर्माण में लगी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। वही प्रशासन, पुलिस और प्रोजेक्ट डायरेक्टर के मौके पर ना पहुंचने के कारण एनएच जाम कर रखा है।
जिससे दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक जाम लग चुका है तथा लगभग 500 छोटे बड़े वाहन फंसे हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि पाँवटा साहिब की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर में हाइड्रा मशीन चालक ने मशीन नीचे की तरफ मोड़ी, जिससे ये हादसा हो गया। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।











