घर से गायब हुई 15 साल की लड़की, जाने से पहले कमरे में छोड़ गई मोबाइल और नोट

Khabron wala

आज के समय में भोली.भाली किशोरियों को झूठे प्यार और झांसे में फांसकर घर से दूर ले जाने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शातिर युवक पहले भरोसा जीतते हैं, फिर भावनात्मक दबाव बनाकर लड़कियों को परिवार से दूर कर देते हैं, जहां उनका शारीरिक और मानसिक शोषण तक किया जाता है। ऐसी ही आशंकाओं के बीच राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चिंता और सनसनी फैला दी है।

You may also likePosts

15 साल की लड़की लापता

दरअसल राजधानी के संजौली थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। किशोरी के अचानक गायब होने के बाद जब परिजनों ने घर की तलाशी ली, तो उन्हें एक पत्र मिला, जिसे सुसाइड नोट बताया जा रहा है। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस को दी गई शिकायत में किशोरी की बड़ी बहन ने बताया कि उनकी बहन 4 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे घर से बाहर निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। हैरानी की बात यह रही कि घर से निकलते समय किशोरी अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थी, जिससे उससे संपर्क करना असंभव हो गया है। परिजनों के अनुसार वह अपने साथ लगभग एक हजार रुपये नकद लेकर गई थी।

सुसाइड नोट ने बढ़ाई परिजनों की चिंता

परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी ने घर में एक पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने वापस न लौटने की बात लिखी है। पत्र में आत्महत्या से जुड़े विचारों का भी जिक्र है, जिससे परिवार और ज्यादा दहशत में आ गया। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के संभावित स्थानों पर किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

परिवार को आशंका है कि कहीं कोई युवक किशोरी को बहला.फुसलाकर अपने साथ तो नहीं ले गया। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां नाबालिग लड़कियों को प्रेम का झूठा सपना दिखाकर घर से भगा लिया जाता है। बाद में ये लड़कियां मानसिक, शारीरिक और सामाजिक शोषण का शिकार हो जाती हैं। इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस भी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

अपहरण का मामला दर्ज, तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए संजौली थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संभावित स्थानों पर सूचना भेज दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को किशोरी के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या संजौली पुलिस से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि किशोरी को सुरक्षित ढूंढना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!