चुवाड़ी के आंबेडकर भवन में कुलदीप पठानिया ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स ।

कार्यकर्ता पहले से बेहतरीन कार्य का दें परिचय: चेतन चम्बियाल ।

(विजय ठाकुर )बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के मकसद से बीते दिनों कांग्रेस पार्टी की ओर से बूथ स्तर पर जो जनसंपर्क अभियान चलाया गया था उसकी समीक्षा करने के लिए मंगलवार को चुवाड़ी के त्रिमथ स्थित  डाः भीमराव आंबेडकर भवन में प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कार्यकर्ताओं के साथ खास बैठक कर फीड वैक ली और इस मौके पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया !

You may also likePosts

उन्होंने बोला कि जिन लोग वोटर लिस्टों को चैक कर लें और जिनके नाम वोटर लिस्ट में नही है तो वे संबंधित कर्मचारियों  व कार्यकर्ता सेे  समय रहते संपर्क साधे  ! इस मौके पर भटियात के प्रभारी चेतन चंबियाल ने विशेष तौर पर उपस्थित  होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया ! चेतन चम्बियाल  ने वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की चर्चा की और बोला कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश का चहुमुखी विकास होता आया  है और आगे भी होगा! उन्होंने यह भी बोला कि लोगों का रूझान कांग्रेस की तरफ है और साफ जाहिहर है कि कांग्रेस पार्टी दौवारां से सत्ता में आएगी!  सरकार के प्रयासों में भटियात का काफी विकास हुआ है और आगे भी प्रयास जारी रहेंगे ! प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी पर राजनीति हमला करते हुए कहा   कि उनके कार्यकाल में लोगों  मुश्किलों का ग्र्राफ बढ़ा है!

चेतन चंबियाल ने  कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते बोला कि वे एकजुट रहें और उन्होंने पहले भी अच्छा काम किया हैं और आगे और भी बेहतरीन काम करें! कार्यक्रम के अंत में कुलदीप पठानिया ने  बताया कि बीते दिनों  जो जनसंपर्क अभियान चलाया  गया था उसकी समीक्षा भी आज पाया गया कि भटियात क्षेत्र में 70 हजार के लगभग वोटर हैं और इस बात के बारे में जाना गया कि कौन सा बूथ कमजोर है और उसे कैसे मजबूत करना  है! जनता से उन्होंने बोला कि भटियात में जितने भी कार्य  बचे हैं उन्हें वह 15 सितंबर से पहले पूरा करवाऎ और बोला कि आगामी चुनावों में भाजपा की हवा बिल्कूल ठंडी होगी और कांग्रेस सभी सीटों पर काबिज होगी !  इस मौके पर विभिन्न प्रवक्ताओं ने अपने वक्ताव्य भी दिए ! इस मौके पर कांगड़ा – चंबा यूथ कांग्रेस के महासचिव सुनाभ सिंह पठानिया , कृष्ण चंद चेला, मनोज महाजन, बबलू, राम सिंह चंबियाल, ओंकार आदि मौजूद थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!