(विजय ठाकुर )पार्टी छोडने का नुकसान मुझे भी हुआ है और भाजपा पार्टी को भी मै भटक गया था और अव घर बापिस आ गया हुं। टिकट का क्या टिकट तो जनता दिलाएगी । जिसके साथ जनता का समर्थन होगा उसी को टिकट मिलेगा । यह शब्द कांगड़ा चम्बा के पूर्व सांसद एवं भाजपा सरकार मे पूर्व मे रहे मंत्री डाक्टर राजन सुशान्त ने विश्राम गुह फतेहपुर के प्रागण मे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे उन्होने कहा कि कुछ गल्तफैमिया हुई थी । जो आपस मे मिल बैठ कर दुर कर ली गयी है ।
इस बार सांसद पद पर नही फतेहपुर से विधानसभा का चुनाव लडेगे। और लोगो के आशिर्बाद से जीतेगे भी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने विकास करवाने मे कोई भी कमी नही छोडी है । अगर आप लोगो का आशिर्बाद मिला तो फतेहपुर के विकास मे कोई कमी नही छोडुगां। उन्होन साफ कर दिया है कि व सांसद का नही बल्कि इस बार फतेहपुर से विधायक पद पर चुनाव लडेगें। और जीत कर फतेहपुर की सीट भाजाप की झोली मे डालेंगे । इस मौके पर स्थानीय विधायक को निशाना पर लैते हुए कहा कि विधायक की निलायकी के कारण आज फतेहपुर विकास से पिछड चुका है । कांग्रेस पार्टी क्षेत्रबाद व जातीबाद की राजनीति करती है । उन्होने सुजानसिंह पठानियां व परिवहन मंत्री को घेरते हुए कहा कि अभी हाल मे एचआरटीसी विभाग मे कन्डक्टर भर्ती का चुनाव आया है । जिसमे फतेहपुर विधानसभा के मात्र पांच व नगरोटा बगबां के 70 लोग भर्ती हुए है मगर पठानियां चुप बैठे है । अगर इस जगह हम होते तो चुप नही बैठते । इस मौके पर रैहन पंचायत के प्रधान रमेश, पंचायत के प्रधान पवन शर्मा,प्रधान मच्छोट अन्जु बाल ,प्रधान संजय धीमान,नरेन्द्र भार्दबाज. आदि मौजूद थे।