( विजय ठाकुर )विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के जन सम्पर्क अभियान के तहत भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के मोजुदा कार्यकारिणी सदस्य बलदेव ठाकुर जी ने ठेहड़ पचांयत मे लोगो की समस्याएं सुनी और ठेहड़ के स्थानीय निवासियो ने बताया कि उनका इलाका कई वर्षो से विकास से वचिंत है कई जगह सड़के तो कही जगह गावों का रास्ता कच्चा दिखाई पड़ा और स्थानीय निवासियों ने बताया कि सबसे ज्यादा किल्लत पानी की है और पानी एक सप्ताह मे एक बार ही आता है इस करके ठेहड़ पचांयत के साथ लगती पचांयतो व स्थानीय लोगो की मुशकिले दिन प्रति दिन बडती ही जा रही है |
लोगो ने बताया कि इन समस्याओं के बारे मे उन्होने I. P. H विभाग व अपने स्थानीय मंत्री सुजान सिहं पठानियां जिनके पास दो दो मंत्री पद है उनको इन समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया पर लोगो ने बताया की न तो स्थानीय मंत्री और न ही I. P. H विभाग के कान पर जूं रेगीं इसी दौरान भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ने लोगो से गडींरी पेयजल योजना के बारे मे पुछा तो लोगो ने बताया गडींरी पेयजल योजना जो कि आस – पडोस की पांच पचांयतो को पानी जाता है पर आज के समय मे उस गडींरी पेयजल योजना को अनदेखा किया जा रहा है और फिर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बलदेव ठाकुर जी ने गडींरी पेयजल योजना का निरीक्षण किया और वहां देखा गया की पेयजल का भवन गिरने की कगार पर है और पेयजल भवन के अदंर लगाये गये मोटर मशीनो की दशा वडी दयनीय थी ओर अधिकतर कल पुर्जे व मोटरे जुगाडु तरीके से चलाई जा रही हैं और साथ ही पानी का टैकं देखा गया तो न तो उसके ऊपर कोई ढक्कन था|
और न ही उस टैकं की सही तरीके से सफाई होती है और बरसात के दिनो में साथ लगते नाले का पानी भी उस टैकं के अदंर रिसाव कर जाता है जिससे कि वहां के सभी इलाकावासियों को मजबुरन ही गन्दा पानी पीने के लिये विवश होना पड़ रहा है और बलदेव ठाकुर ने सुजान सिंह पठानियां पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होन विकास के नाम पर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र को बहुत बूरी तरह लूटा है और मात्र घोषणाएं करने का काम करते हैं विकास के नाम पर तो सुजान सिंह की खट्टीयां खडी हो जाती है और वहां के स्थानीय निवासियो ने कहा कि अगर सुजान सिंह पठानियां को इन इलाको मे वोट मागंने के लिये आए तो सबसे पहले उन्हें गडींरी पेयजल पर ले जा के वहां का पानी पिलाया जाएगा ताकि पता चले कि लोगो कितने वर्षो से गन्दा पानी पी रहे है और इस ठेहड पचांयत के पूर्व प्रधान पवन कौशल , B. D. C मैम्बर सुनील शर्मा, SC मोर्चा के अध्यक्ष कशमीर सिहं, युवा मौर्चा के सदस्य सुरजीत सिहं, विवेक कुमार, हौरी देवी के पचांयत प्रधान प्रलाहद सिहं, युवा मौर्चा के मण्डल सचिव मोनू समकड़िया, युवा मौर्चा जिला अध्यक्ष कर्ण गुलेरिया व स्थानीय निवासी उपस्थित रहें !