विजिलेंस में तैनात मुख्य आरक्षी के बेटे को गोली मारने मामले में पुलिस ने एक आरोपी को सोनीपत-रोहतक बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी को पुलिस सोलन ले आई है। वहीं, मामले के अन्य दो आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन राज्यों, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली की संयुक्त टीम बनाई गई है। एेसा माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य दो आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे। पकड़े गए आरोपी विपन उर्फ स्वीटी (18) से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूला है। इस मामले से पूछताछ के दौरान उसने जो बाते कहीं वो सभी घटनाओं से मैच कर रही हैं।
सोमवार रात 7 अगस्त को सोलन से पांच किलोमीटर दूर शामती के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी सवार होकर आए तीन लोगों ने विजिलेंस सोलन में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात कर्म चंद के बेटे लक्की को तीन गोलियां दाग दी थीं। लक्की की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिस समय यह हादसा हुआ लक्की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। गोली मारने के बाद गाड़ी सवार मौके से फरार हो गए थे। लक्की शामती में जिम चलाता था। वारदात के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।