नाहन-शिमला एनएच पर सराहां के मुख्य बस अड्डे पर काफी समय से चरस का कारोबार कर रहा एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रेहड़ी लगाकर अंडे बेचने की आड़ में वह इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था।
एनएच पर बैखोफ होकर फलफूल रहे इस धंधे से युवा ही नहीं स्कूली बच्चे भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे। आखिर SIU की टीम ने आंजी सिवत निवासी ओम प्रकाश को चरस बेचते हुए (130.4 ग्राम) रंगे हाथों दबोच लिया। यूनिट प्रभारी एएसआई राजेन्द्र की अगुआई में हुई इस करवाई से उन लोगों ने राहत की सांस ली है जिनके बच्चे इस नशे की चपेट में आ रहे थे।
राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले में मोटी कमाई के लालच में वह खुलेआम चरस बिक्री कर रहा था। जो SIU की नजर से नहीं बच सका। डीएसपी मीनाक्षी ने मामले की पुष्टि की है।