मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यक्रम में फिर बदलाव हुआ है। अब दिल्ली की उड़ान भरने की बजाय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पांवटा साहिब में ही रात्रि ठहराव करेंगे। सीएम के करीबियों का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा है।
फिलहाल सीएम का 8 सितंबर को कांगड़ा प्रवास का कार्यक्रम भी तय है, बशर्ते रात तक कोई बदलाव न हो। दोपहर में खबर आई थी कि सीएम को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है। अंतिम कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री कमरऊ में ही अपने कार्यक्रम में व्यस्त थे। गौरतलब है कि दो दिन के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी, शिलाई व पांवटा हलकों में जनसंपर्क किया है। घोषणाओं के पिटारे के साथ ही मुख्यमंत्री लोगों से मिल रहे हैं। यह माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले बतौर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का इन इलाकों में आखिरी टूर हो सकता है।
इसी कारण सीएम ने कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं किया है। पांवटा प्रशासन ने सीएम का कार्यक्रम रद्द होने की पुष्टि की है। दीगर यह भी है कि दो दिन के दौरान सीएम ने करीब 300 किलोमीटर का सफर किया है।