पांवटा साहिब में मुख्यमंत्री के कार्येक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार |

(जसवीर सिंह हंस ) मुख्यमंत्री पहले  पत्रकारों से दुव्यवहार करते रहते है शायद उनका रंग उनके सुरक्षा कर्मियों पर भी चढ़ गया है आज शाम पांवटा साहिब में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय पत्रकारों के साथ दुव्यवहार किया। जिसकी वजह से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं की और विरोध स्वरूप सभी मीडिया कर्मी मुख्यमंत्री से मिले बिना ही लौट गए।

You may also likePosts

मुख्यमंत्री शाम लगभग छ बजे पांवटा विश्राम गृह पहुंचे। यहां इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के पत्रकार मौजूदा राजनीति हालात और उनके दिल्ली प्रवास के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। लेकिन यहां मीडिया को मुख्यमंत्री से मिलने से लगातार रोका गया। पहले मीटिंग हाल के मेन गेट पर पत्रकारों को लगभग 1 धण्टा यह कह कर रोका गया कि मुख्यमंत्री थोडी देर में मीडिया से बातचीत करेंगे। लेकिन अंदर पहुंचने पर मीडिया कर्मियों को मुख्यमंत्री से मिलने का समय ही नहीं दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक कर्मी ने आकर मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की शुरू कर दी। उक्त कर्मी को पत्रकारों ने अपने बारे में बताया लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और मीडिया कर्मियां को बाहर जाने को कह दिया। एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से ऐसा वयवहार निंदनीय है |

सुरक्षा कर्मी के दुव्यवहार के चलते सभी पत्रकारों ने दुव्यवहार के विरोध स्वरूप् बाहर जाने का निर्णय लिया। सवाल यह खडा हो रहा है कि आखिर पत्रकारों को मुख्यमंत्री से मिलने से क्यों रोका गया। क्या मुख्यमंत्री कांग्रेस की भीतर फूटे राजनीति हालात से उठे सवालों से बचना चाह रहे हैं या उनके सुरक्षा कर्मियों को पत्रकारों से बात करने का सलीका नहीं है या कही सुरक्षा में तेनात लोगो को सरकार बदल जाने पर चमचागिरी का  मोका न मिलने का डर लग रहा है जो मीडिया के लोगो से लड़ने के रूप में सामने आ रहा है । सुरक्षा कर्मी के व्यवहार से नाराज  पत्रकारों ने इस घटना की कडी निंदा की है, और इस बात को मुख्यमंत्री सहित हर स्तर पर उठाने का मन बनाया है। पत्रकारों का कहना है कि यदि उनके साथ ऐसा व्यवहार होता है तो वो अपना काम कैसे करेंगे और जनता तक मामलों की सही तस्वीर कैसे जाएगी। इस संबन्ध में डीपीआरओ सिरमौर को भी अवगत करवाया गया। परन्तु पत्रकारों को न्योता देने वाले डीपीआरओ कुर्सी पर आराम ही फरमाते रहे उन्होंने मामले में दखल देने की जरुरत नहीं समझी या उनकी  इतनी हिम्मत नहीं पड़ी  |दैनिक समाचार पत्रों में अमर उजाला से सुरेश तोमर व आदेश शर्मा, दैनिक भास्कर से श्यामलाल पुंडीर, दिव्य हिमाचल से दिनेश पुंडीर, ज़ी मीडिया से ग्यान प्रकाश, न्यूज़18 से राजेश कुमार, हिमाचल अभी अभी से सचिन, हिमाचल दस्तक से धीरज चोपडा, खबरोंवाला से जसवीर सिंह हंस अदि पत्रकार मौजूद थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!