(विजय ठाकुर)जिला पुलिस बद्दी के तहत रामशहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान देर रात दिग्गल की ओर से रामशहर को आ रहे एक ट्रक से बिना परमिट ले जा रहे बिरोजे के 350 टीन बरामद किए हैं। चालक बिरोजे को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

पुलिस के मुताबिक एक टीम रामशहर में गश्त पर थी। इसी दौरान दिग्गल की ओर से एक ट्रक नंबर एचपी 24 सी 0227 आया। इसे रोकने का इशारा किया उसमें से बिरोजे के टीम बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र सदराम गांव कुलाह डाकघर स्वारघाट जिला बिलासपुर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी राहुल नाथ ने कहा कि पुलिस ने फारेस्ट एक्ट और चोरी के तहत मामला दर्ज किया है।
 
 
			 
					
 










