मंडी के करसोग वनमंडल की सेरी कतांडा बीट में वनरक्षक होशियार सिंह की मौत के मामले से जुडी अहम खबर आई है। बुधवार को हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई के सुर्पुद कर दी है। दरअसल इस मामले का उच्च न्यायालय ने अपने स्तर पर संज्ञान लिया था।
पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने का आग्रह किया था लेकिन न्यायालय ने अगले आदेश तक इसे रोक दिया था। सरकार से उच्च न्यायालय ने पूछा था कि क्या जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर कोई ऐतराज है। इस पर अपने जवाब में सरकार ने कहा था कि कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन पुलिस ने अच्छा कार्य किया है व जांच भी पूरी हो चुकी है। 9 जून को लापता वनरक्षक होशियार सिंह का शव पेड पर उलटा लटका हुआ मिला था। 3 महीने पुराने इस मामले में सीबीआई की जांच को लेकर मंडी व जंजैहली के अलावा राजधानी में भी प्रदर्शन हुए थे।
शुरूआती मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन वनरक्षक के दो सुसाइड नोट बरामद होने के बाद मामले ने नया मोड ले लिया था। इस मामले में वन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दजे हुआ था जिसमें कई गिरफ्तारियां हुई थी। चंद सप्ताह पहले पुलिस ने दिवगंत होशियार सिंह के मोबाइल कैमरे में मिली तस्वीरों के आधार पर एक ही परिवार के चार वनकाटुओं को गिरफ्तार किया था। वनरक्षक की मौत के मामले में तकरीबन 10 गिरफ्तारियां हो चुकी है। बहरहाल बडी बात यह है कि हाईकोर्ट ने अब इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया है।