मामला बागथन इलाके से जुड़ा हुआ है। एक युवती व्हाटस एप पर एक युवक से चैट करती थी, लेकिन युवक ने चैट को वायरल कर दिया। इसी बात को युवती बर्दाश्त नहीं कर सकी। 23 अक्तूबर की रात को टमाटर की फसल पर छिडक़े जाने वाली दवा को निगल लिया।
24 अक्तूबर की सुबह साढ़े 4 बजे उठकर युवती ने अपनी मां को बताया कि उसने दवा खा ली है। कारण पूछे जाने पर युवती ने बताया कि रिक्की ने उसका गलत वीडियो व चैट को वायरल कर दिया है। इसके बाद परिजन फौरन ही युवती को लेकर नाहन पहुंचे, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शुरूआती छानबीन में परिवार ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया था, क्योंकि परिवार को बेइज्जती का डर था। लेकिन युवती के भाई ने जब उसका मोबाइल चैक किया तो पता चला कि 23-24 अक्तूबर की रात रिक्की नाम के लडक़े से व्हाटस एप पर चैटिंग हुई है, जिसमें रिक्की ने युवती के वीडियो को वायरल होने के बारे में लिखा है। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला आईपीसी की धारा-306 के तहत दर्ज किया है। उधर थाना प्रभारी बीरू अहमद का कहना है कि मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना भी जताई है।