कुलदीप पठानिया व उनके गुर्गो पर दूसरी पार्टी के विधायक के बेटे पर हमला करने क मामला दर्ज
(जसवीर सिंह हंस ) विक्रम जरियाल के पुत्र अभिमन्यू जरयाल ने पुलिस में ब्यान दिया है कि वे मंगलवार रात को अपने दोस्त राकेश सहित टुंडी से अपने घर वापिस आ रहा था। इसी दौरान पातका में आगे से आ रही दो गाड़ियों ने उन्हें रोका। जिसमें कांग्रेस पार्टी के झंडे लगे हुए थे।
भाजपा के आरोप है कि हिमाचल प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन के रूप में कार का लाखो रुपए के नंबर लेकर सुर्खियों में रहे कुलदीप सिंह पठानिया और उनके कार्यकर्त्ता सहित पीएसओ अपनी हार देखकर भोख्ला गये है व ओछी राजनीती पर उतर आये है व मारपीट कर माहोल ख़राब करने की कोशिश कर रहे है |
इन गाड़ियों में कुलदीप सिंह पठानिया उनके पी आर ओ अनिल शर्मा और उनके कार्यकर्त्ता सहित पीएसओ थे। जिन्होंनें उनके साथ मारपीट की। उन्होंने इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करवा दी गई है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए क्रॉस एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। एसपी चंबा वीरेंद्र तोमर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। कहा कि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।