पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीण उतरेंगे सड़कों पर , पुरूवाला से गायब लड़की के परिजनों व ग्रामीणों का सब्र जवाब देने लगा है । उन्होंने पांवटा पुलिस को 24 घन्टो की चेतावनी देते हुए कहा की अगर उनकी लड़की की खोजबीन शुरू नही की गई तो परीजन ग्रामीणों सहित सड़कों पर उतर के विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।
बुधवार को भारी संख्या में महिलाओं व पुरूषो ने डीएसपी प्रमोद चौहान से मुलाकात की उन्होंने कहा उनकी बेटी तकरीबन पिछले दो सप्ताह से गायब है ऐसे में उनका पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है। पुलिस के ढुलमुल रवैये पर चेतावनी देते हुए परिजनों ने कहा की अगले 24 घन्टो में अगर पुलिस ने उनकी बच्ची को नहीं ढूंढ निकाला तो पुलिस कार्यप्रणाली का विरोध सड़को पर उतर कर किया जाएगा ।
उधर डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया की मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है परिवार के द्वारा बताए गए संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है । वही मोबाइल नम्बर भी सर्विलेन्स पर रखे गये हैं । उधर इस मामले में आरोपी मैड़िकली पूछताछ के लिए अनफिट है । फिर भी जल्दी ही लड़की को खोज निकाला जाएगा ।