पुलिस थाना शिलाई में एक युवती के ब्यान पर उसको बंधक बनाकर घर से नकदी चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि मंगलवार को चार अज्ञात व्यक्ति इसके घर में आये तथा इसको बेटी को अकेले पाकर पकडक़र कमरे के अंदर ले गये, जहां उसके साथ हाथापाई व छेडछाड़ की, साथ ही इसके उपर कोई तरल पदार्थ डाला, जिससे वह बेहोश हो गई।
जब युवती को होश आया तो इसकी कमीज व समीज फटी हुई थी। साथ ही इसकी बाई बाजू व बाई टांग को पतली रस्सी से बांधा हुआ था। वही इसकी छाती पर भी खरोचें आई थी। चारों अज्ञात लोगों ने कमरे में रखे संदूक से कागजात व बैग निकाल कर बाहर फेंके हुए थे। जबकि संदूक के अंदर रखे बैग से 20 हजार रूपये की नकदी गायब पाई गई। युवती के साथ जब यह घटना हुई तो उसके परिवार के सभी सदस्य अदरक के खेत में गये हुये थे। घर पंहुचने पर युवती की भाभी ने इसकी रसियां खोली, जिसे उन अज्ञात लोगों ने युवती को बांध रखा था। उसके बाद में युवती के पिता ने इसे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल शिलाई लाया।
युवती के ब्यान व उसके पिता की शिकायत पर पुलिस थाना शिलाई में अज्ञात चार व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 452, 354, 342, 323, 380, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है।