उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां जवाहर विद्यालय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि नाहन जवाहर नवोदय विद्यालय के छः असुरक्षित भवनों बारे मामला आयुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय समिति दिल्ली के साथ उठाया गया है और शीघ्र ही केंद्रीय विशेषज्ञ दल द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा ताकि नए भवन के निर्माण के लिए समिति द्वारा धनराशि का प्रावधान किया जा सके।
उपायुक्त ने पाठशाला के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह को निर्देश दिए की विद्यालय में प्रवेश हेतू आयोजित की जाने वाली परिक्षा बारे व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि ग्रामीण परिवेश के अधिक से अधिक बच्चे जेएनवी की परिक्षा में भाग ले सके ।
उन्होने निर्देश दिए कि जेएनवी परीक्षा का प्रचार एफएम रेडियो और दूरदर्शन शिमला के अतिरिक्त विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से किया जाए । उन्होने कहा कि जिला में चयनित 14 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि बच्चे अच्छे वातावरण में परीक्षा दे सके ।
उन्होने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑन लाईन फार्म भरने के लिए मामला जिला सामुदायिक सेवा केंद्र के उठाया जाए ताकि जिला के दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे अपनी पंचायत में कार्यरत लोक मित्र केंद्र में जाकर ऑन लाईन फार्म भर सके । उन्होने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों को स्कूल में ताजा और स्वास्थ्यवर्धक खाना उपलब्ध करवाया जाए । इसके अतिरिक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष पग उठाए जाऐं । उन्होने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान तक सीमित न रखा जाए बल्कि बच्चों को सुसंस्कारित बनाने के साथ साथ उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए ताकि प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चें अपने आपकों सक्षम महसूस कर सके ।
विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यालय में वर्तमान में 312 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है । इसके अतिरिक्त उन्होने आवासीय व्यवस्था बारे उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी ।