सिरमौर में सड़क हादसे रोकने को होली के त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ पुलिस की विशेष मुहीम

 

(जसवीर सिंह हंस ) होली के त्यौहार पर हादसों में कमी लाने के मकसद से आज ड्रिंक  एंड ड्राइव के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर  इन चालकों को यातायात नियमों की अवहेलना करने का यह खमियाजा भुगतना पड़ा है। सिरमौर पुलिस का यह अभियान अभी जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने पर दर्जनों  चालकों के लाइसैंसों को सस्पैंड किया गया है।

इसी कारेवाही में पांवटा साहिब  में भी बहराल व  यमुनाघाट बेरियर पर पुलिस की टीमों में विशेष नाका लगाया हुआ था जिसमे ट्रेफिक पुलिस के साथ ही पांवटा साहिब   पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी बाइक व कार चालको को अल्को सेंसर मशीन से चेक कर रहे थे व शराब पीकर वाहन चलने वालो के खिलाफ कड़ी कारेवाही की जा रही है  | अभी तक दोनों  जगह पुलिस की टीम में दर्जनों  शराब पीकर वाहन  चलाने वालो के खिलाफ कारेवाही कर दी थी तथा कारेवाही जारी थी |

शुरूआती दौर में शराबी चालकों के लाइसैंस को 2 माह के लिए ही रद्द किया गया है लेकिन बार-बार शराब पीकर वाहन चलाने की स्थिति में ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसैंस को सदा के लिए रद्द किया जा सकता है।  पुलिस के अनुसार  शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के लाइसैंसों को 2 माह तक रद्द किया जा सकता है। पुलिस के अनुसार अगर चालक बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में उसके ड्राइविंग लाइसैंस को पूर्ण रूप से रद्द किया जाएगा।  पुलिस के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विशेष प्रयास कर रही है।

इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि जिला सिरमौर में  सड़क हादसों में कमी आई है । सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी में बताया कि पुलिस और मुस्तैदी से इस दिशा में कार्य करेगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादा से ज्यादा कमी लाई जा सके। आज होली के दिन वाहन चालक शराब  पीकर वाहन चलाते है जिससे हादसे होते है इसलिए आज जिला सिरमौर में ड्रिंक  एंड ड्राइव के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमे अधिकारियों व कर्मचारियों को आज दोपहर दो बजे से लेकर रात 8  बजे तक फिल्ड में रहकर ड्रिंक  एंड ड्राइव की चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!