हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में आयोजित आठवें जन मंच में लगभग 2825 शिकायतें व मांगें प्राप्त

You may also likePosts

सिंचाई एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कांगड़ा जिले के जवाली में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जन मंच कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान में कोई समस्या न आए तथा प्रशासन जवाबदेही से कार्य करे। उन्होंने कहा कि जवाली क्षेत्र में सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं पर प्रथम चरण में 30 करोड़ रुपये तथा द्वितीय चरण में 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।जन मंच के दौरान 490 शिकायतें आई थी, जिनमें से 286 का निपटारा मौके पर किया गया।
सिरमौर जिले के रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अन्धेरी में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि राज्य सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण 33,700 निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए हैं तथा द्वितीय चरण में 68,000 और निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।इस अवसर पर 272 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई थी। मंत्री ने लाभार्थियों को सावधि जमा खाता (एफडी) तथा अन्य प्रमाण-पत्र व कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
सोलन जिले में जन मंच कार्यक्रम नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवाग्राम में आयोजित किया गया जहां शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब व्यक्ति की प्रत्येक समस्या का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सोलन जिले में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण को विकास के लिए 70 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए है। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  कार्यक्रम में 396 शिकायतें व मांगें आई थीं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर आयोजित चिकित्सा शिविर में 1000 से अधिक लोगों की चिकित्सा जॉंच की गई।सांसद वीरेन्द्र कश्यप तथा विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने बिलासपुर जिले के झंडुता विधानसभा क्षेत्र के कलोल में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश के सभी गांवों में सौर ऊर्जा सुविधा प्रदान करेंगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों व मांगों को प्राथमिकता के आधार पर उनका त्वरित समाधान करें।  जन मंच के दौरान 219 शिकायतें प्राप्त हुई थी। मंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य एवं राजस्व से सम्बन्धित कार्ड वितरित किए। स्थानीय विधायक जे.आर. कटवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिला हमीरपुर के भोरंज विकास खण्ड के कंज्याण में शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम में प्राप्त हुई शिकायतों को उनके समयबद्ध निपटारे के लिए ई-समाधान पर अपलोड किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को राजस्व सम्बन्धित व अन्य प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम 137 शिकायतें व मांगें आई थी। विधायक कमलेश कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित थी।
मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के जयदेवी में जन मंच की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने की। कार्यक्रम में लोगों की 467 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई थी। मंत्री ने पांच कन्याओं को सावधि जमा खाता (एफडी), निःशुल्क गैस कनेक्शन तथा आठ सरकारी स्कूलों को पांचवी और छठी कक्षाओं में कन्या छात्राओं के शत-प्रतिशत प्रवेश पर 10 हजार रुपये का अनुदान दिया। सांसद राम स्वरूप शर्मा तथा विधायक विनोद कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के होली में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान मत्स्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 200 ट्राउट इकाइयां स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मत्स्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को उपदान भी दिया जा रहा है।उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन तथा प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम में 153 मांगें व शिकायतें प्राप्त हुई थी।
कुल्लू जिले के आनी विधानसभा क्षेत्र के शवाड़ में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हुआ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को भी लोगों से सीधे जुड़ने में सहायता मिली है।आज के जन मंच कार्यक्रम में 133 मांगें व शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसमें से 80 का मौके पर ही निपटारा किया गया। गोविन्द सिंह ठाकुर ने सावधि जमा खाते, ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, बागवानी कार्ड तथा लाभार्थियों को राजस्व प्रमाण पत्र प्रदान किए। विधायक किशोरी लाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के बाथू में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने की। कार्यक्रम में 305 शिकायतें व मांगें आई थीं। मंत्री ने 95 लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, 11 कन्याओं को बेटी है अनमोल कार्यक्रम के अन्तर्गत सावधि जमा खाता तथा लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष  ने शिमला जिले के उपमण्डल रामपुर के ननखड़ी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बड़ाच में जन मंच की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 250 शिकायतें व मांगें आई थीं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया गया।डॉ. बिन्दल ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने के लिए जन मंच कार्यक्रम आरम्भ किया है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विभिन्न कार्ड तथा प्रमाण पत्र वितरित किए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!