उत्तराखंड के देहरादून जिले के कुल्हाल में देर रात एक तेज रफतार स्कार्पियों कार ने वायुसेना के 6 जवानों को टक्कर मार दी। हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे हिमाचल के पाँवटा साहिब व उत्तराखंड के देहरादून की सीमा पर बने कुल्हाल पुल के समीप सीमा पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद घायलों को पांवटा साहिब के सरकारी अस्पताल लाया गया व प्राथ्मिक उपचार देने के बाद जवानों को देहरादून रैफर कर दिया गया। आधा दर्जन घायल जवानों में से 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कार्पियो कार का चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। ये जवान चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से हथनीकुंड में ट्रेनिंग के लिए ए हुए थे |
जानकारी के अनुसार वायुसेना के 6 जवान गाड़ी से उतककर कुल्हाल पुल के समीप खड़े थे, जिन्हें कुल्हाल से लेकर करीब 25 किलोमीटर की दौड़ ट्रेनिंग के तहत लगानी थी। इसी बीच एक सफेद रंग की तेज रफ्तार स्कार्पियों गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय सार्जेंट नरेश कुमार, 32 वर्षीय सार्जेंट तपेंद्र शेखावत, 23 वर्षीय एलएचसी भूपेंद्र भंडारी, 20 वर्षीय अंडर ट्रेनिंग विजय कुमार, 21 वर्षीय गुरजीत सिंह व 20 वर्षीय धर्मेंद्र राय घायल हो गए हैं। सभी जवान जीआरटीसी एयरफोर्स चंडीनगर धकौली (उत्तर प्रदेश) के बतायेजा रहे हैं। जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल देहरादून ले जाए गए। बताया जा रहा है कि उपरोक्त आधा दर्जन घायलों में से नरेश व तपेंद्र की हालत गंभीर है।