पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना माजरा के क्षेत्राधिकार में गांव किरतपुर में पुलिस तथा उपद्रवियों के बीच हुई झड़प में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था जिसमें पुलिस कर्मियों को काफी चोटें आई थी। जिस पर पुलिस थाना माजरा में अभियोग संख्या 97/25, दिनांक 13/06/2025, अधीन धारा 299, 132, 191(2), 191(3), 190, 351(2), 115(2) BNS पंजीकृत किया गया था।

उपरोक्त अभियोग के अन्वेषण के दौरान दिनांक 14-06-2025 को आरोपीगण सुमित गुप्ता पुत्र श्री किशन लाल निवासी वार्ड नं0-05 हाऊसिंग बॉर्ड क्लोनी नाहन उम्र-40 साल, मानव शर्मा पुत्र स्व0 श्री महावीर शर्मा निवासी दखाली, डा0 व तह0 नाहन, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र-41 साल, राज कुमार पुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव शितली, डा0 बनेठी, तह0 नाहन, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र-34 साल, जय प्रकाश पुत्र श्री रमेश ठाकुर निवासी गांव जाबल का बाग, डा0 तह0 नाहन, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र-39 से गहनता से पूछताछ की जाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को नियमनुसार माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। मुकदमा हजा में तफ्तीश जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!