अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक 5.00 बजे गुरबचन सिंह ,प्रधान एवम तरुण परमार,महासचिव की अध्यक्षता में रखी गई थी। जिसमे विशेष रूप से राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष सुनील तोमर एवम जिला अध्यक्ष राम चंद्र कपूर उपस्थित रहे। पांवटा खंड के सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने साथीगणों के द्वारा अपनी अपनी समस्याएं दर्ज करवाई , उन समस्याओं को पांवटा मंडल के एजेंडा में सूचीबद्ध करके जिला अध्यक्ष को सौंपा गया,
इस बैठक में अजय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),धीरज (कानूनी सलाहकार),अनिल (sdm office), जितनेदेर नेगी (pwd vibhag), विक्रांत उपाध्यय (पीडब्ल्यूडी), करुण शर्मा ,जसमेर चौधरी, सुखराम (पीडब्ल्यूडी), मदन (स्वास्थ्य विभाग),हरदीप सिंह (उद्योग), जोगिंदर सिंह (प्रदेश संगठन सचिव,शिक्षा), रजनीश (राजस्व) आदि उपस्थित रहे।
मुख्य समस्या एवम मुद्दे जिन पर चर्चा हुई
१.वेतन विसंगति
२.पांवटा हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की कमी
३.वरिष्टता से वेतन का लाभ आदि अनेकों मुद्दो को एजेंडा में समिलित किया गया एवम चर्चा हुई।
20 नवंबर को ngo के स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए सबने हामी भरी एवम हर ब्लॉक से 2 गाड़ी एवम जिला से कम से कम 200 कर्मचारियों के कांगड़ा जाने के ऊपर सहमति बनी ।