हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराबबंदी पर एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा सराहा में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने Govt. कॉलेज सराह, GSS स्कूल, DAV स्कूल सराह तथा NCC के लगभग 600 छात्रों और अध्यापकों / प्राध्यापकों को नशीले पदार्थों के गंभीर खतरे और दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और छात्रों से ड्रग्स और शराब की बुराइयों से दूर रहने और एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का अनुरोध किया गया है।
इसके अलावा, छात्रों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू /चलाए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और ऐप के बारे में भी जागरूक किया। इसके अतिरिक्त सिरमौर जिला मे विभिन स्थोनों पर अतिरिक्त नाकाबंदी कर बसो व अन्य गाड़ियों को चेक किया जा रहा है ताकि कोई नशीले पदार्थों को वाहनो मे न ले जा सके तथा छात्रों और समाज के अन्य लोगो को भी नशीले पदार्थों और दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है