सिरमौर जिला के रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के अंधेरी में आयोजित सातवें जनमंच कार्यक्रम के दौरान चयनित 13 ग्राम पंचायतों के लोगों से विभिन्न विभागों से संबधित 272 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 12 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया शेष शिकायतों को संबधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतू प्रेषित किए गए ।
जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने की । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का 10 दिन के भीतर निपटारा करना सुनिश्चित करे ताकि लोगों की समस्या का समाधान समयबद्ध हो सके ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को गुणवतापूर्ण खाद्यान्न उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा चीनी व दालों की अन्य राज्यों से सीधी खरीद करने पर 82 करोड़ की बचत की गई है । उन्होने कहा कि उच्च गुणवता की चीनी एम-30 की खरीद हरियाणा राज्य की सरकारी मिलों से की जा रही है ।
उन्होने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में 33700 रसोई गैस कुनेक्शन निर्धन परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए जबकि दूसरे चरण में 68 हजार रसोई गैस जारी करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि प्रदेश का प्रत्येक परिवार रसोई गैस के माध्यम से भोजन बना सके ।
उन्होने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है जबकि राज्य के बड़े जिला कांगड़ा, मण्डी और शिमला में हर माह दो जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके ।
इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री द्वारा बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं को दस-दस हजार की बैंक एफडी प्रदान की गई जबकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र की 10 नवजात कन्याओं के अभिभावकों को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र, उपहार और एक-एक पौधा प्रदान किया गया । उन्होने इस अवसर पर आयुष्मान भारत और यूनिवर्सल हैल्थ केयर स्कीम के तहत लोगों को कार्ड जारी किए गए ।
श्री किशन कपूर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति निंयत्रक को निर्देश दिए कि गांव सांगना तथा चुनवी बोड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी डिपो खोलने बारे सर्वेक्षण किया जाए और पात्रता पाए जाने पर नई उचित मूल्यों की दुकानों को खोलने के लिए सभी औपचारिकताऐं पूरी करके क्रियाशील बनाया जाए ताकि लोगों को घरद्वार पर खाद्यान्न उपलब्ध हो सके । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा अंधेरी के लिए स्वीकृत किए गए मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण कार्य शीध्र आरंभ कर दिया जाएगा ।
इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने जानकारी दी कि जनमंच के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 134 प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें 21 हिमाचली, 11 जाति प्रमाण, 16 ओबीसी, तीन चरित्र प्रमाण पत्र और 5 आय प्रमाण जारी इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पैंशन से संबधित 18 मामलो की औपचारिकताऐं पूरी की गई किए गए । इसी प्रकार नौ जमाबंदी, 22 भू-इंतकाल और दो वसीयतों के अतिरिक्त 57 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए । इस अवसर पर नौ नए आधार कार्ड और 25 आधार कार्डों को अपडेट किया गया ।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा मौके पर 84 ग्रीन कार्ड और एक सम्मान कार्ड जारी किया गए। उपायुक्त ने जानकारी दी कि जनमंच के दौरान स्वास्ुथ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा 217 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाईयां निःशुल्क वितरित की गई । जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहुददेशीय चिकित्सा शिविर में 264 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । इसके अतिरिक्त शिविर में मेडिकल बोर्ड का भी आयोजन किया गया जिसमें 50 दिव्यागों को दिव्यांगता के प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शारीरिक जांच की गई ।
इससे पहले अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बलबीर चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रेणुका के अंधेरी में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, आदेशक गृह रक्षक राकेश सिंह, एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान, भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप तोमर, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे ।