सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर युवा प्रदर्शनकारी और अस्पताल प्रशासन आमने सामने आ गए है।प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी से गुस्साए अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अमिताभ जैन ने खुद सामने आकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कारवाई करने की धमकी दे डाली।
हुआ यूं कि धरने की शुरुवात में कुछ युवा प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर डाली। नतीजा ये हुआ कि खुद अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अमिताभ जैन बाहर निकल आए और प्रदर्शनकारियों को धमकाने लगे।उन्होंने प्रदर्शनकारियों को धमकाया कि अस्पताल परिसर में नारेबाजी करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
इस पर प्रदर्शनकारी भी तैश में आ गए उन्होंने कहा की सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कई डॉक्टर दशकों से जमे हुए हैं। उनके खिलाफ वे हाई कोर्ट में जाएंगे। यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कह डाला कि डॉ 24 साल से पोंटा साहिब में ही टिका हुआ है तथा डॉक्टर अमिताभ जैन के खिलाफ प्रदर्शनकारी एफ आई आर दर्ज करवाएंगे
गौरतलब है कि अस्पताल प्रभारी डॉ अमिताभ जैन लोगों के साथ बदतमीजी करते रहते हैं तथा अस्पताल को अपनी जागीर समझते हैं वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा चेतावनी देने के बाद डॉक्टर अमिताभ जैन बैकफुट पर नजर आ रहे हैं पिछले कई सालों से अस्पताल में नौकरी करने के कारण डॉक्टर अमिताभ जैन जैसे डॉक्टरों की ट्रांसफर किसी ग्रामीण या पहाड़ी इलाके में होनी चाहिए जिसके कारण इनकी अकल ठिकाने आ सके तथा ऐसे बदतमीज डॉक्टरों को नसीहत लग सके
बता दें कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर युवा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि शासन व प्रशासन उनकी वर्षों से चली आ रही इस मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।