11 फरवरी को गृह विभाग ने चार पुलिस अधिकारियों को एसपी के पद पर प्रमोट करने के बाद नई पोस्टिंग का प्रस्ताव तैयार किया। इसके अलावा डीएसपी से एएसपी बने 4 अन्य अधिकारी भी इस सूची में शामिल थे। प्रस्तावित पोस्टिंग का पत्र पुलिस एस्टेबलिशमेंट कमेटी की मंजूरी के बिना ही लीक हो गया। मीडिया के कई सेक्शन में ट्रांसफर की हैडिंग के साथ खबरें प्रकाशित हो गई।
अब गृह विभाग ने 10 दिन के बाद नए आदेश जारी किए हैं। इसमें अधिकारियों की पोस्टिंग का स्थान भी बदला गया है। वीरेंद्र सिंह को अब एसडीआरएफ जुन्गा में एसपी के पद पर तैनाती दी गई है। बिलासपुर में एएसपी के पद पर तैनात भागमल अब एसपी सीआईडी (सिक्योरिटी) होंगे। राजेश कुमार को एसपी (एलआर) डरोह भेजा गया है। तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह से भूपेंद्र सिंह की ट्रांसफर सिरमौर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर की गई है। भूपेंद्र सिंह नेगी को जुन्गा में एसडीआरएफ का एएसपी बनाया गया है। परवीर ठाकुर का तबादला एएसपी शिमला से एएसपी टीटी एंड आर में किया गया है। अमित शर्मा को जंगलबेरी से बिलासपुर भेजा गया है।
बबीता राणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर बस्सी भेजा गया है। वहीं, प्रमोद शुक्ला अब एएसपी शिमला होंगे। ब्रिजेश सूद को एएसपी (सीआईडी) के पद पर ट्रांसफर किया गया है। नरवीर सिंह राठौर को साइबर क्राइम में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोट किया गया है। उधर गृह विभाग के विशेष सचिव राकेश शर्मा ने आदेश जारी होने की पुष्टि की है।