किसी ने भी बीजेपी में जाने कि कोई बात नही कि और न ही घोषणा कि ।शिलाई के भाजपा विधायक करते है झूठ कि राजनीती । जैसा कि भाजपा विधायक द्वारा और भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा मिडिया और फ़ेसबुक पर झूठी खबरें दी जा रही है कि आन्द्रा और कुमलाह के लोग कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गए है ये बिलकुल झूठी खबर है । कांग्रेस का न तो कोई कार्यकर्ता भाजपा में गया है और न ही किसी ने कांग्रेस छोड़ने कि घोषणा कि है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रघुवीर कपूर व युवा कांग्रेस शिमला संसदीय क्षेत्र के महासचिव अतर कपूर ने इस खबर का खंडन किया है और भाजपा के विधायक व् भाजपा के कार्यकर्ताओ को कहा कि वे झुठी व् इस तरह कि ओछी राजनीती से बाज आये । गांव के लोग अपनी किसी समस्या को लेकर शिष्टाचार भेट करने विधायक के पास आये थे जिस में वे लोग न तो कांग्रेस के कार्यकर्ता बन कर आये थे और न ही भाजपा के कार्यकर्ता बन कर आये थे । गांव के उन सीधे साधे लोगो को तो ये भी मालूम नही था कि जो फ़ोटो उनकी विधायक ने शिष्टाचार के नाते खिंचवाने को कही वह फ़ोटो विधायक खुद मिडिया को झुठी खबर छापने के लिए दे देगे ।
गांव के उन सिधे सादे लोगो के तो पांव के निचे से जमीन खिसक गयी जब उन्हें पता चला कि उनके कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने कि खबर मिडिया में लगी है । युवा कांग्रेस ने कहा कि एक विधायक जो एक लाख लोगो का प्रतिनिधितव करता है वो इस तरह कि झुठी राजनीती करते है ये सब एक विधायक को शोभा नही देता । आन्द्रा कुमलाह गांव के सुमेर कपूर, संत राम कपूर, रंगी लाल, चतर सिंह, मनी राम,और रामभज ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने कि कोई घोषणा नही कि है और न ही इस तरह कि बात विधायक से हुयी ।