शिलाई कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की तैयारी को किया ये काम |

प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये गए है उनकी सूची इस प्रकार है 7 पंचायत  जरवा, पनोग, अजरोली, कोटी बोंच,नाया पंजोड़, हलांह ,लोजा मानल पंचायत का प्रभारी दलीप चौहान जिला परिषद चैयरमैन की नियुक्त किया गया है उनके साथ सह प्रभारी बसी राम राणा ,जगत शर्मा ,कल्याण धामटा ,नरेश शर्मा कल्याण सिंह भारत भूषण मोहिल, सुरेन्द्र सरस्वती ,यशपाल चौहान ममता वर्मा को नियुक्त किये है और 6 पंचायत नैनिधार ,शखोली ,रास्त ,झकांडो, द्राबिल, शिरि क्यारी,पंचायत का  प्रभारी मस्तराम पराशर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सिरमौर को नियुक्त किया है उनके साथ सह प्रभारी रेनू बाला, रंजीत नेगी ,जितेंद्र राणा ,अत्तर सिंह राणा ,बस्ती राम शर्मा ,गुलाब चौहान ,नरेश चौहान को नियुक्त किये है और 6 पंचायत कांडों भटनोल ,बांदली ढांढस ,बैला, बाली कोटी,मानल ,ग्वाली ,का प्रभारी बंसी राम राणा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सिरमौर को नियुक्त किया है उनके साथ साथ  सह प्रभारी बसी राम चौहान ,अत्तर राणा ,चमेल सिंह रंजीत नेगी ,साधुराम ,अत्तर राणारमेश देसाई ,गुलाब सिंह वर्मा  , नरेश चौहान बलबीर नेगी को नियुक्त किया गया है और 4 पंचायत पाब मानल ,कूहन्ट,कोटि उतरऊ,मिल्ला,पंचायत का प्रभारी मदन नेगी पूर्व अध्यक्ष वीपणन बोर्ड को नियुक्त किया है  उनके  साथ सह प्रभारी भवान सिंह ,दलीप चौहान ,बंसी राम राणा ,नरेश चौहान को नियुक्त किया गया है और 5 पंचायत क्यारी गुंडाह,बकरास, अश्याडी, शिलाई ,नाया उतरी ,का प्रभारी रत्न सिंह चौहान महासचिव जिला कांग्रेस सिरमौर को नियुक्त किया है उनके साथ सह प्रभारी दलीप चौहान ,सूरत सिंह चौहान रणबीर सिंह ,रंजीत नेगी ,रमेश देसाई ,दुला राम शर्मा ,रति राम शर्मा व नरेश चौहान को नियुक्त किया गया   सीता राम शर्मा ने कहा कि ये है नियुक्तिया तत्काल प्रभाव से लागू मानी जायेगी

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!