बड़सर काॅलेज में अगले सत्र से शुरू होंगी एमए और एमकॉम की कक्षाएं, सिविल अस्पताल काे 100 बैड का दर्जा

Khabron wala

हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दाैरे के दाैरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 41.52 करोड़ रुपए की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 1.34 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बम्बलू हैलीपैड, 17.45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय बड़सर और 1.11 करोड़ रुपयेए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बणी का लोकार्पण किया। उन्होंने 18.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले धनेटा-बड़सर सड़क और बड़सर तहसील में मान खड्ड पर 2.88 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले चेकडैम का शिलान्यास भी किया।

लोकार्पण व शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने बड़सर में आयोजित जनसभा में क्षेत्र के प्रतिनिधियों की मांग पर डिग्री काॅलेज बड़सर में एमए, एमकॉम की कक्षाएं अगले सत्र से शुरू करने और सिविल अस्पताल बड़सर को 100 बैड का करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें सरकार किसानों से 51 रुपए प्रति लीटर दूध, 90 रुपए प्रति किलो हल्दी, 60 किलो गेहूं, 40 किलो मक्का खरीद रही है।

मुख्यमंत्री कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं और परिवर्तन हो भी रहा है, लेकिन इसमें कुछ समय जरूर लग सकता है इसलिए प्रदेशवासियों और बड़सर वासियों से उम्मीद है कि वह सरकार के साथ खड़े होंगे। इस समारोह के दौरान भोरंज विधायक सुरेश कुमार, कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा, सुजानपुर विधायक डाॅ. पुष्पेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक मंजीत डोगरा, नशा निवारण बोर्ड चेयरमैन रूबल ठाकुर, हिमुडा डायरैक्टर राजेश बन्याल, सुभाष ढटवालिया, नरेश लखनपाल, कमल पठानिया, डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर, एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम सहित कांग्रेस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!