Khabron wala
कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोगुने मुनाफे का झांसा देकर उन्हें एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म से जोड़ लिया। यह मामला तब सामने आया जब उन्होंने ट्रेडिंग में लगाए गए पैसे को निकालने की कोशिश की और शातिरों ने टैक्स अदायगी का हवाला देते हुए अतिरिक्त पैसे मांगने शुरू कर दिए।
पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया और एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में जुड़े अन्य सदस्यों ने उन्हें एक से दो हजार रुपये निवेश करने की बात कही और कहा कि प्लेटफार्म पर बेहतर रिटर्न मिलता है। इस पर उन्होंने एक लाख रुपये से ही प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग की शुरुआत की, जिसकी एवज में उन्हें डेढ़ लाख रुपये की राशि दिखाई दी।
उन्होंने राशि वापस नहीं निकाली, बल्कि 15 ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक करोड़ रुपये निवेश कर दिए। इसमें उन्होंने अपने दोस्तों से भी करीब 12 लाख रुपये लेकर ट्रेडिंग में लगा दिए। कुछ दिन पहले अधिकारी ने राशि निकालने की बात की तो शातिरों ने 25 लाख रुपये टैक्स भरने को कहा। अधिकारी ने उनके ट्रेडिंग खाते में मौजूद पैसों से टैक्स राशि काटने के लिए कहा, जिस पर शातिरों ने मना कर दिया। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठगों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।