जिला सिरमौर में बेम्बू परियोजना के लागू होने से जिला के ंकिसानों की आर्थिकी में सुधार होने के साथ-साथ बेरोजगार युवा बांस पर आधारित फर्नीचर उद्योग स्थापित कर इससे सम्बन्धित सामग्री बनाकर स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका कमा सकते है।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में जिला सिरमौर में बेम्बू परियोजना को लागू करने के उददेश्य से आयोजिंत बैठक कीे अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होने बताया कि जिला सिरमौर की जलवायु बांस उत्पादन के लिए अनुकूल है और वर्तमान परिपेक्ष्य में बॉस की बढती मांग को देखते हुए किसानों के अतिरिक्त जिला के अन्य लोगों को भी बांस के पौधे लगाने चाहिए ताकि उनकी आय में बढोतरी हो सके।
उपायुक्त ने वन, कृषि तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला सिरमौर में इस परियोजना को प्रभावी ढ़ग से कार्यान्वित करने के लिए डा0 वाई0एस0परमार वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी के विशेषज्ञों का सहयोग करें। उन्होने डा0 वाई0एस0परमार वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी के विशेषज्ञ से आग्रह किया कि वह 15 जून, 2018 तक इस परियोजना की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर इस कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें ताकि बेम्बू परियोजना पर आगामी कार्य किया जा सके।
इस अवसर पर डा0 वाई0एस0परमार वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी के डा0 डीआर भारद्वाज, एसएमएस उद्यान श्री सतीश शर्मा, जिला कृषि अधिकारी श्री पवन कुमार, वन मण्डलाधिकारी डा. प्रदीप शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।