जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विस के हरिपुरधार रोनहाट मार्ग पर रनवा मोड़ के समीप एक निजी बस व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक युवक भारतीय सेना का जवान था। जानकारी के मुताबिक पंजाह गांव के दो युवक बाइक पर हरिपुरधार की तरफ आ रहे थे।
विपरीत दिशा से आ रही निजी बस व बाइक के बीच रनवा गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क में ही पलट गई। बाइक सवार उछल कर सड़क से बाहर करीब 200 फीट गहरी खाई में लुढ़क गए। घटना की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को खाई से निकाला गया। मृतकों की पहचान पंजाह के 27 वर्षीय मदन व 25 वर्षीय मनोज के तौर पर हुई है। सीएचसी हरिपुरधार से घायलों को चंडीगढ़ रैफर कर दिया। लेकिन ददाहू पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गवाने वाला एक युवक भारतीय सेना का जवान था। क्षेत्र के दो नौजवान युवकों की मौत से शौक की लहर दौड़ गई है। डीएसपी शक्ति सिंह ने हादसे में दो युवकों की मौत होने की पुष्टि की है। बता दे कि वीरवार देर रात को ही राजगढ़ में एक ट्रक व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।